फैशन-ब्युटी

गोरी त्वचा पाना अब है बिलकुल आसान

नमस्कार सखियों !

उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगी, घर परिवार में सब कुछ ठीक होगा ।

गर्मी का मौसम आने ही वाला है और हम लोग कितना भी कोशिश कर ले हमे बाहर निकलना ही होता है और हम कितना भी अपने मुँह और हाथ को ढक ले लेकिन तेज धूप हमारे स्कीन टोन को नुकसान पहुंचा ही देती है, तो आज मै आपको कुछ ऐसे साधारण घरेलु – नुस्खे बता रही हूँ जिससे हम अपने स्किन टोन को काफी हद तक गोरा बना सकते है औरसबसे जरूरी बात चूँकि  इन सब नुस्खो में कोई केमिकल नहीं है इसी कारण इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है ये पूरी तरह से सुरक्षित है ।

1. चेहरे पर नींबू रगड़ें. इससे न स़िर्फ आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी, बल्कि नींबू का ब्लीचिंग एजेंट आपकी त्वचा को गोरा भी बना देगा.

2. चेहरे पर आलू का रस लगाने से भी त्वचा गोरी होने लगती है. आप भी ये घरेलू नुस्खा ज़रूर ट्राई करें.

3. केले को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे की रंगत निखरती है.

4. पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. ये गोरापन तो देता ही है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाकर स्किन को रिपेयर भी करता है.

5. नींबू और ककड़ी का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाएं. ये ऑयली स्किनवालों के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खा है. इससे उनके चेहरे का अतिरिक्त ऑयल बैलेंस हो जाता है और चेहरा गोरा नज़र आता है.

6. अंडे की स़फेदी चेहरे पर लागने से भी त्वचा का रंग निखरता है. आप ये घरेलू नुस्ख़ा भी आज़मा सकती हैं.

7. संतरे के छिलके सुखाकर पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसका नियमित प्रयोग करने से त्वचा गोरी हो जाती है.

8. नियमित रूप से दही लगाने से भी त्वचा में गोरा निखार आने लगता है.

9. बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है.

10. शहद और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने से त्वचा गोरी होने लगती है.

तो सखियों ये थे कुछ साधारण से दिखने वाले उपाय जिनके नतीजे आपको बेहद ही चमत्कृत करने वाले होगे, आजमाइए इनको

आगे भी आप लोगो से मेरी चर्चा अन्य विषयों पर  जारी रहेगी

आपकी

मोना

मोना की किचन से : मक्खनी अंडे – एग बटर मसाला

Back to top button