मक्खनी अंडे – एग बटर मसाला

मक्खनी अंडे – एग बटर मसाला जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है, वैसी ही शाही और मजेदार डिश है ये, और सबसे बड़ी बात इसको बनाने के लिए किसी भी विशेष वस्तु की जरूरत नही सब सामान आसानी से आपकी ही किचन में मिल जाएगा, बच्चा हो या बड़ा सब इसे बेहद ही चाव से खायेगे और आपकी जबर्दस्त दाद देंगे. इस डिश को आप गर्मागर्म पराठो के साथ परोसिये, या फिर मजेदार बासमती चावलों के साथ इसका मजा उठाइए , हम आपको यकीन दिलाते है की आपके परिजन और मेहमान सब अपनी उंगलिया ही चाटते रह जायेंगे.स्वाद का स्वाद और सेहत के लिए जबर्दस्त प्रोटीन से भरे अंडो का साथ, अब ज्यादा समय न गवातें हुए आप सीधे इसको बनाने की विधि देखिये और अगर आपको पसंद आये तो इसे अपने फेसबुक वाल पर शेयर भी कीजिए ।
महत्वपूर्ण जानकारी : अंडो में प्रोटीन ,सूक्ष्म माइक्रोन्यूट्रेंट्स, विटामिन और एमिनो एसिड की एक बड़ी मात्रा है। अंडे की संरचना में विटामिन ए, ई, बी, सी, डी, एच, के, पीपी शामिल हैं। अंडे में मैग्नीशियम, आयोडीन, पोटेशियम, कैल्शियम, बोरान, जस्ता, सल्फर और आयरन की भी प्रचुर मात्रा पाई जाती है
[av_magazine link=’category,26′ items=’10’ offset=’0′ tabs=’aviaTBtabs’ thumbnails=’aviaTBthumbnails’ heading=” heading_link=’manually,http://’ heading_color=’theme-color’ heading_custom_color=’#ffffff’ first_big_pos=’top’ av_uid=’av-7xqo4′ custom_class=” admin_preview_bg=”]